उल्हासनगर में महिलाओं से हजारों का पर्स लूटकर फरार
स्वदेश मालवीय
उल्हासनगर:उल्हासनगर हिल लाइन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत २५ तारीख के शाम ७.३० बजे के दौरान प्रकाश चक्की ,महालक्ष्मी बिल्डिंग के सामने उल्हासनगर ५ में अपनी एक्टिवा बाइक पर सवार होकर रिचा मंजू नामक महिला और उनकी काकी वर्षा सचदेव जा रही थी रिचा अंबरनाथ फालवर गार्डन कानेशन बिल्डिंग,शिवगंगा रोड के निवासी हैं घटना वाले दिन अपने पर्स में३० हजार की नगदी और ४० हजार के १४ ग्राम वाले सोने के कंगन रखे हुए थे .शाम को ७.३० बजे के दौरान बातें करते हुए वे दोनों मारिषा ज्वेलर्स ,मठ मंदिर रोड ,भाटिया चौक की ओर से अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी पीछे से आई एक पल्सर गाड़ी में सवार २ अज्ञातों में से एक अज्ञात ने रिचा की काकी वर्षा के हाथ में रखा हुआ गहने और नगदी वाला पर्स छीनकर फरार हो गए. इस मामले की तहकीकात पुलिस हवलदार यादव कर रहे हैं.जिसकी शिकायत रिचा ने हिल लाइन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है.