कल्याण मनपा के भ्रष्ट अधिकारी संजय घरत और सुरेश पवार को बर्खास्त करने की मांग
(स्वदेश मालवीय)
कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त संजय घरत ने कल्याण डोंबिवली में अवैध निर्माण को संरक्षण देकर बेहिसाब संपत्ति जमा किए जाने की चर्चा है इनके साथ डोंबिवली के अवैध निर्माण नियंत्रण विभाग के उपायुक्त सुरेश पवार की भ्रष्टाचार निरोधी विभाग द्वारा जांच जारी है इन दोनों के मिलीभगत से मुझ पर अकारण गंभीर मामला 2 दिन पूर्व यहाँ के मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है मैं इन चालबाजियों से डरकर अवैध निर्माण के विरोध में मेरी लड़ाई रोकने वाला नहीं हूं और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इन दोनों भ्रष्ट अधिकारियों को यथाशीघ्र मनपा सेवा से बर्खास्त करने की मांग करता हूं उक्त बातें कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका के विरोधी पक्ष नेता मंदार हलवे ने शनिवार दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में कहीं
ज्ञात हो कि गत 27 फरवरी को कल्याण डोम्बिवली म न पा विरोधी दल नेता पर प्रभाग अधिकारी भागाजी भांगरे ने गाली देने,पीछा करने और अपहरण करने के साथ जातिवाचक गालियां देने का आरोप लगाते हुए मानपाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी इसी विषय पर मनपा विरोधी दल नेता हलवे ने आज पत्रकार परिषद रखी थी जिसमें उन्होंने कहा कि वह शुरुआत से ही म न पा के इन भ्रष्ट अधिकारियों के नजर में है और शुरुआत से ही कल्याण डोम्बिवली भर में चल रहे 1 हजार से अधिक अवैध निर्माण के विरोध में आवाज उठाते रहे हैं जबकि कल्याण मनपा अतिरिक्त आयुक्त संजय घरत और अवैध निर्माण नियंत्रण प्रभारी उपायुक्त सुरेश पवार के साथ अन्य मनपा अधिकारी इन अवैध निर्माण को प्रश्रय देते रहे हैं
उनके अनुसार 27 फरवरी को प्रभाग अधिकारी से मुलाकात संयोगवश था और उनसे कोई बातचीत नहीं होने की बात प्रभाग अधिकारी भांगरे के फोन से पता चलती है ऐसे में जानबूझकर मुझे फंसाया जाना जाने के पीछे म न पा अतिरिक्त आयुक्त घरत और उपायुक्त सुरेश पवार है इन दोनों भ्रष्ट अधिकारियों को यथाशीघ्र म न पा सेवा से बर्खास्त कर देना चाहिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का प्रतिनिधित्व करने वाले विरोधी दल नेता हलवे के अनुसार उन्होंने इस बाबत म न से प्रमुख राज ठाकरे से भी मुलाकात की है उनके अनुसार मनसे प्रमुख ठाकरे ने भी उन्हें पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है