टिटवाला में बिजली ग्राहको को झटका, मीटर रिडींग का फोटो नही,पर हजारो का बिल,अनशन का इशारा
( बालकृष्ण मोरे )
टिटवाला में बिजली ग्राहक को महावितरण ने हजारो का बिल भेजकर बडा झटका दिया है. बिजली ग्राहक को जहा तीन सौ चार सौ का बिल आता था वहा अब कई ग्राहको को ३५ हजार से ४० हजार का बिल भेजा गया है.
इस बिल के झटके से ग्राहक पुरी तरह घायल होता दिखाई दे रहा है.इसके विरुद्ध इन बीजली ग्राहकोने टिटवाला के विधुत कार्यालय पर मानव अधिकार न्यायिक महासंघ के बेनर तले मोर्चा निकाला.
मानव अधिकार न्यायिक महासंघ के अध्यक्ष भरत सोनार व कार्याध्यक्ष उमेश साळुंके के नेतृत्व में महावितरण को निवेदन देते हुये चेतावनी दी गयी है किअगर पाच दिनो में यह विधूत बिल ठीक नही किये गये तो टिटवाला के महावितरण कार्यालय पर अनशन छेडा जायेगा.अब यह देखणा होगा की यह बिल ठीक करके भेजे जाते है या मानवअधिकार न्यायिक महासंघ को अनशन करना पड़ेगा.
Please follow and like us: