ठाणे हफ्ता विरोधी पथक को दोहरी सफलता,१५ किलो चरस बरामद.
थाने के हफ्ता विरोधी पथक ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 किलो चरस बरामद की है जिसकी कीमत बाजार में 31 लाख बताई गई है पुलिस ने इस आरोप में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है इसके साथ पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिनके पास से उन्हें एक देसी कट्टा,पांच जिंदा कारतूस और ₹1 लाख रूपये कैश बरामद किए हैं पुलिस इन आरोपियों से आगे की जांच कर रही है
Please follow and like us: