धूम धाम से मनाया गया बुन्देलखण्ड एसोसिएशन का होली स्नेह सम्मेलन।
विगत दिनों कल्याण के सिथत आफिसर क्लब में बुन्देलखण्ड एसोसिएशन ने अपना होली स्नेह सम्मेलन घूम घाम से मनाया, कार्यक्रम में रामजी लाल वर्मा एवं उनकी पार्टी ने परम्परा गत गीत गाकर उपस्थित लोगों का मन जीत लिया, कार्यक्रम में श्री साहू एवं पवन तिवारी की कविताओं ने भी लोगों की बांध कर रक्खा !
कार्यक्रम में श्री बी डी अवस्थी एवं यादव जी के डांस की भी सराहना की गई,ज्ञात रहे बुन्देलखण्ड एसोसिएशन मुंबई की बहुत पुरानी संस्था है, एसोसिएशन के प्रवक्ता श्री रघुवीर सिंह भूसारी एवं नवाव खान ने बताया की कार्य क्रम में भाग लेने के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बी डी अवस्थी विनोद तिवारी श्री हरीश चंद्र जैन,श्री pravien वाजपेई के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेन्द्र शर्मा ने किया एवं आभार श्री मुकेश जी ने किया !
se