google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
CrimeFEATUREDNationalNews

पैसे लेकर विधायक बनाने वाले नकली गिरोह का पर्दाफास

ठाणे (संवाददाता) ठाणे के भारतीय जनता पार्टी के नगरसेवक मनोहर डुंबरे को एक महिला द्वारा पैसे लेकर विधायकी दिलाने की खबर मिली .जिसके चलते डुंबरे ने उस महिला से संपर्क किया. महिला ने अपने आप को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अंतर्गत काम करने की बात कही है और जून-जुलाई २०१८  में विधान परिषद मे  उन्हें विधायकी दिलाने की बात कही है उसके लिए उन्हें १० करोड रुपए का खर्चा देना होगा. जिसका पहला किस्त २५ लाख  रुपए का होगा और बाकी के ४ करोड़ ७५ लाख  रुपए शपथविधी के दौरान देना पड़ेगा. बाकी के बचे ५ करोड रुपए शपथ विधि के बाद उन्हें देना होगा. जिसके लिये डुंबरे ने हामी भर दी .महिला ने आगे कहा  कि आपका बायोडेटा उसे देना होगा .लेकिन महिला की बातों पर शक करते हुए नगरसेवक मनोहर डुंबरे ने अपना बायोडाटा १९/३/२०१८  को उन्हें देने की बात कबूल ली .महिला ने आगे फोन पर कहा वह बायोडेटा को लेकर मुख्यमंत्री से अप्रूवल करवा देगी .ऐसा भी डुंबरे को महिला ने आगे कहा . इस बीच फैयाज अब्दुल अंसारी नामक युवक ने हुबहू मुख्यमंत्री की आवाज निकालते हुए बायोडेटा के साथ २५ लाख रुपए देने की बात कही. इस बात को लेकर भाजपा नगरसेवक मनोहर डुंबरे ने क्राइम ब्रांच से शिकायत कर दी. जिसके वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवरे ने अपना जाल बिछाकर २० मार्च २०१८  को ४.३०  बजे के दौरान तुलसी होटल से उस महिला अनुद शीरगावकर को नकली बायोडाटा देते हुए और महिला को २५ लाख रुपए स्वीकारते हुए पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया .इस महिला को हिरासत में लेने के बाद उसके पास से नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी भारत सरकार का पहचान पत्र बरामद हुआ है.उसके साथ काम करने वाला अनिल कुमार भानुशाली उम्र ३१ को घनसोली, नवी मुंबई से गिरफ्तार किया है. तो तीसरा आरोपी अब्दुल फैयाज अंसारी को जिसकी उम्र है २५  साल है को कल्याण से गिरफ्तार कर लिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *