बहुजन विकास अघाड़ी की गुड़ी पड़वा पर्व पर आयोजित ” वीरगौरव ” शोभायात्रा
(प्रेम चौबे)
आज गुड़ी पड़वा पर्व पर बहुजन विकास अघाड़ी की ऒर से आयोजित ” वीरगौरव ” शोभायात्रा नालासोपारा पूर्व से चल कर नालासोपारा पश्चिम में पूरी हुई,इस अवसर पर बहुजन विकास अघाड़ी के माननीय श्री रूपेश जाधव( महापौर वी.वी.ऍम.सी),उमेश नाइक,बॉलीवुड से गायक और संगीतकार विष्णु नारायण,भावना सुनील शेवाले(महिला बालकल्याण उपसभापति, सुनील शेवाले सर,पुष्पा विजय घोलप (सभासद नालासोपारा) विजय घोलप(समाज सेवक) मुनीर खान(नगरसेवक) कविता विष्णु चौहान (अध्यक्ष प्रगति स्वय्यं सहाय्यता महिला बचत गटऔर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ थे।शोभायात्रा मे युवाओं के जोश और महिलाओं की उपस्थित सराहनीय रही, महापौर रूपेश जाधव ने शोभायात्रा मे विशेष अतिथि बुलाऐ जाने पर कृतज्ञता जाहिर कर ,हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं और बधाई दी….
Please follow and like us: