मुम्बई पुलिस आयुक्त दत्ता पडसलगीकर ने पुलिस नाइक व कवित्री मुलिक को सम्मानित किया.
मुबई पुलिस आयुक्त दत्ता पडसलगीकर ने पुलिस में सतर्कता से अपनी ड्यूटी करने के साथ इस सेवे से समय निकाल कर अच्छी और समाजीक कविता लिखने के कारण मुम्बई के गोराई पुलिस थाने में कार्यरत महिला पुलिस नाईक व् कवित्री प्राची मुलिक का सार्वजनिक रूप से अभिनन्दन कर प्रोत्साहित किया है.महिला पुलिस नाईक प्राची मुलिक अच्छी और समाज के विभिन्न पहलुओ पर कविता लिखती है.और वे कविता लेखन शौक के लिए सिर्फ नहीं करती है.बल्कि मराठी साहित्य सम्मलेन में जाकर अपनी जानदार कविताओं केलिए वाहवाही बटोर चुकी है.
Please follow and like us: