राम मंदिर के मुद्दे पर वयानवाजी कर आग से खेल रहे है संघ प्रमुख भागवत – ओवेसी
(सुबोध पटवर्धन )
राम मंदिर के मुद्दे पर एमआयएम के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवेसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आणि भाजपा नेताओं द्वारा लगातार भय का माहौल निर्माण करने का आरोप लगाते हुए संघ पर इस मामले में आग से खेलने जैसी सनसनीखेज चेतावनी दी है.
ज्ञात होकी कल ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर अयोध्या में ही बनने की बात कही थी.उनके अनुसार सर्वोच्च न्यायलय के निर्णय की प्रतीक्षा है.राम मंदिर निर्माण की सभी परिस्थितिया अनुकूल हो गयी है.सिया बक्फ बोर्ड भी लखनऊ में मस्जिद बनवाने पर सहमती व्यक्त कर चुका है.
इन परिस्थितियों में हमेशा से विवादित वयान देकर मीडिया में बने रहने में माहिर एमआयएम के नेता ओवेसी का आग से खेलने जैसी चेतावनी जैसा वयान लोगो को भड़काने वाला लग रहा है,लेकिन उनके इस वयान से सर्वोच्च न्यायलय के निर्णय पर कोई फर्क नहीं पड़ने की पूरी संभावना है.