राष्ट्रीय जन कल्याण परिषद की ओर से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का समारोह संपन
कल्याण(संवाददाता) राष्ट्रीय जन कल्याण परिषद की ओर से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का समारोह २४ जनवरी को पहली बार,कल्याण में दुर्गा माता मंदिर परिसर के प्रांगण में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए स्थानिक समाज सेवकों के अलावा उत्तर प्रदेश तक से आए कवी और शायरों ने अपनी रचना पढ़कर, आए हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का मुख्य आयोजन युवा नेता जय प्रकाश दुबे द्वारा किया गया. जिन्होंने समारोह में आए आमंत्रित कवियों और समाज सेवक का भव्य स्वागत शॉल और श्रीफल देकर किया गया .कवियों में जय प्रकाश मिश्रा जी जोकि मिलिंद जी के नाम से जाने जाते हैं ,निडर जौनपुरी ,इनके अलावा डॉ आर एल राव ,डॉक्टर साज इलाहाबादी , मुकेश मिश्रा ने आए हुए श्रोताओं को अपने शब्दों में देश भक्ति की रचना ,भारत माता और उनके लाल पर अपनी रचना में सुंदर शब्दों को पिरोकर श्रोताओं का दिल जीत लिया . साथ ही आए हुए नेता गणों में मुख्य अतिथि तौर पर विनोद आर तिवारी, डॉक्टर दौलत सिंह पालीवाल ,आर एन यादव, युवा नेता और समाजसेवक नवीन सिंह, विजय पंडित के अलावा समाज सेविका साकरा नगमा, मनोज राय आदि मान्यवर उपस्थित थे .और आये हुवे सभी मान्यवरो गणों का स्वागत उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय जन कल्याण परिषद की ओर से किया गया.