google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
CrimeFEATUREDLatestNews

अपनी माँ को गांव भेजना था इसलिए ट्रेन में बम होने की झूठी खबर युवक ने कंट्रोल को डाली थी

(स्वदेश मालवीय)

कल्याण :बम की खबर के चलते खर्डी स्टेशन पर घंटों रोकी गई उद्योग नगरी एक्सप्रेस के मामले में एक युवक को कल्याण क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया गया है इस युवक ने उद्योग नगरी एक्सप्रेस को इसलिए रोका था क्योंकि उसको अपनी मां को उद्योग नगरी एक्सप्रेस चढ़ाना था.

दर असल रेलवे इस बात से अनभिज्ञ थी कि उसे अज्ञात व्यक्ति का रेलवे कंट्रोल को जो फोन आया था कि “एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखा गया है” उसी सिलसिले में यह युवक को गिरफ्तार करने के बाद उसने यह आश्चर्यजनक बयान पुलिस को दिया है ५ दिन पहले उद्योग नगरी में विस्फोटक सामग्री रखने का बेनामी फोन रेलवे कंट्रोल विभाग को आया था. फोन के मिलते ही रेलवे प्रशासन जांच पड़ताल के लिए हर संभव प्रयास करने लगा था. यहां तक उद्योग नगरी एक्सप्रेस को घंटो तक खर्डी स्टेशन पर रोका गया और पूरी गाड़ी को डॉग स्क्वायड और बम विरोधी पथक द्वारा पूरी मेल एक्सप्रेस को खंगाला गया, लेकिन बम ना मिलने की वजह से जांचकर्ताओं को खाली हाथ लौटना पड़ा।इस बीच घंटों वेटिंग में रहे यात्री परेशान हो गए. जिस नंबर पर रेलवे को फोन आया था उसकी जांच करते हुए रेलवे क्राइम ब्रांच और सीडीआर द्वारा जांच करने पर श्रवण कुमार सिंह नामक युवक को उसके लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. जब श्रवण कुमार सिंह से पूछा गया तो उसने बताया की २८ जनवरी को ६.३० बजे के दौरान उसकी मां को उद्योग नगरी एक्सप्रेस से भेजना था क्योंकि गाड़ी छूट जाने की वजह से उसने रेल प्रशासन को बेनामी फोन कर दिया और उसके बाद अपने मां को ट्रेन में बैठा कर श्रवण कुमार चलता बना.यहां पर रेल प्रशासन को यह बात जो बम रखने की थी वह अफवाह साबित हुई, इसकी अलावा उद्दोग नगरी के पीछे आ रही सभी ट्रेन को घंटो प्रभावित रहना पड़ा था। लेकिन जिस व्यक्ति ने यह फोन किया था उसकी जांच पड़ताल में श्रवण कुमार सिंह ने उक्त  बयान दिया। फिलहाल श्रवण कुमार सिंह कल्याण रेलवे पुलिस की हिरासत में हैं आगे की जांच रेलवे पुलिस कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *