google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
CrimeFEATUREDLatest

कल्याण मनपा प्रभाग अधिकारी को खदेड़ा,गालिया दी,अपहरण की कोशिश.लेकिन एफआईआर नही.

(विजय लाला दूबे)

कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका प्रभाग क्षेत्र अधिकारी भगाजी भांगरे ने मानपाडा पुलिस ठाणे में शिकायत दर्ज की है की उन्हें डोम्बिवली से नगरसेवक शैलेश धात्रक और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से कल्याण डोम्बिवली मनपा में विरोधी पक्ष नेता मंदार हलवे ने उनके साथ बदसलूकी की उन्हें गालिया दी,उनके गाडी का पीछा किया,और उनके अपहरण का प्रयास किया गया.मनपा प्रभाग अधिकारी भांगरे नान्दिवली में चल रहे अवैध ढावे पर तोडू कारवाई करने गए थे.कल्याण डोम्बिवली मनपा क्षेत्र में हर तरफ मनपा अधिकारियों की मिलिभगत से अवैध निर्माण हो रहे है.कही कोई कारवाई नहीं,सिर्फ दिखावटी कारवाई,तो ऐसे में किसी निजी कारणों से किसी एक पर जान बुझ कर तोडू कारवाई करने गए मनपा अधिकारियों को खदेड़ा जाना,उन्हें गालिया दिया जाना,उनके गाडी का पीछा,उनके साथ दुर्व्यवहार,उनके अपहरण की कोशिश,उनके साथ मारपीट जैसी स्थिति स्वाभाविक है,

ज्ञात हो की मंगलवार शाम को डोम्बिवली के नान्दिवली गाव के अवैध ढावे पर तोडू कारवाई करने मनपा प्रभाग क्षेत्र अधिकारी भगाजी भांगरे अपने दल बल के साथ गए थे.जहा कारवाई के दौरान नगरसेवक धात्रक और मनसे नगरसेवक हलवे ने उन्हें अन्य अवैध निर्माणों पर कारवाई नही कर किसी गरीब की रोजी रोटी ख़त्म नही करने की मांग की,अपनी सुनवाई नही होते देख ये नगरसेवक उग्र हो गए और मामला बढ़ गया.

उल्लेखनीय है की पुरे कल्याण डोम्बिवली क्षेत्र में अवैध निर्माण जोर शोर से जारी है.मनपा अधिकारी जहा से “चढ़ावा” आ जाता है वहा कोई कारवाई नही करते है,और जहा से चढ़ावा नही आता है वही जाकर कारवाई का ढोंग करते है.फिर सेटलमेंट होता है.और उन अवैध निर्माणों को ये मनपा के भ्रष्ट अधिकारी चढ़ावा मिलने पर उन्हें अभयदान दे देते है.अनेक नगरसेवक ने अपने वार्ड में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से की है.क्योकि स्थानीय स्तर पर ये भ्रष्ट अधिकारी चढ़ावा मिले होने के कारण कोई कारवाई नहीं हुई है.

ऐसे में स्थानीय पुलिस भी मनपा अधिकारियों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेती है.और शुरुवात से ही स्थानीय मानपाडा पुलिस भी इस मामले को भरसक निपटाने की कोशिश करती दिखी और अंत तक इस मामले की एफआईआर नही दर्ज की.और प्रभाग अधिकारी भांगरे को अपनी शिकायत लिखित रूप से देने का निर्देश दिया,इसके साथ प्रभाग अधिकारी भगाजी भांगरे के साथ इतनी बड़ी घट्ना होने के बावजूद मनपा का कोई वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ शिकायत दर्ज करवाने पुलिस थाणे में नहीं गया.नाही एफआईआर दर्ज करवाने का दबाव बनाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *