google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
FEATUREDLatestNationalNewsSocial

डोंबिवली ; कुश्ती में ठाणे की सरोज पवार ने बाजी मारी

डोंबिवली( संवाददाता) गांव देवी मंदिर के पास मोठा गांव ठाकुर्ली के देवीचा पाड़ा में जंगी कुश्ती का आयोजन किया गया .जिसमें सरोज पवार ने कल्याण की भाग्यश्री गडकर को कम समय में हराकर बाजी मार ली. गांव देवी मंदिर के पास संस्था के अध्यक्ष और केडीएमसी के पूर्व महापौर कुंडलिक म्हात्रे और शिवसेना नगरसेवक दीपेश म्हात्रे के अलावा नगरसेवक राजेश मोरे के हाथों सरोज को चांदी का गधा के अलावा ५०००  रुपए का धनादेश देकर सम्मानित किया गया .इस कुश्ती में सामान्य महिला एवं पुरुष इस तरह से ३०० से ज्यादा पहलवानों ने भाग लिया. सरोज और भाग्यश्री की कुश्ती देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे .सरोज मुंबई के रिझवी महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रही हैं और इसके अलावा ठाणे के कुश्ती गीर भवन में  पिछले 2 साल से प्रशिक्षण ले रही हैं .राज्य स्तर पर हुई इसकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली सरोज को भारत के लिए प्रतिनिधित्व करना होगा.साथ ही प्रशिक्षक प्रेमचंद्र आकोले ने आगे कहा एक महिला पहलवान का महीने भर का खर्च १०,०००  के करीब होता है यह खर्च उनके परिवार वाले उठा नहीं कर पाते है इसलिए नगरसेवकों को आगे आकर उन्हें आर्थिक मदद करने कि उन्होंने विनती की.इसके अलावा प्रशिक्षक विलासराव बावले ने  कुश्ती खेलते समय अन्य महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया .नगरसेवक दीपेश मात्रे ने कहा आमतौर पर सातारा, सांगली, कोल्हापुर के यहां पहलवान आए थे ,और गांव की पुरानी परंपरा को बरकरार करने के लिए गांव भर के ग्रामीण निवासी देखने के लिए यहां जमा हुए थे. इस कुश्ती प्रतियोगिता में सामान्य तौर पर मिलिट्री में रहे एक पहलवान को उसके प्रतिद्वंदी ने खेल के दौरान हराया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *