google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
CrimeFEATUREDLatestNews

ब्लेकमनी को वाईट मनी करने के लिए खरीदी i20 कार,भतीजा और नोकर गिरफ्तार

(स्वदेश मालवीय )

उल्हासनगर :ग्राहकों के सोने के गहने चुराकर भागे भतीजा और उसके नौकर को हिल लाइन पुलिस ने राजस्थान से पकड कर लायी  है राजस्थान से पकड़े गए दोनों चोरों से करीब ३० लाख रुपए की i20 कार बरामद की गई है i20 कार ब्लेकमनी को वाईट मनी करने के लिए खरीदी थी

उल्हासनगर हिल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशन सिंह सोहन सिंह चौहान जिनकी जे पी ज्वेलर्स नामक दुकान हाजी मलंग रोड अंबरनाथ में स्थित है किशन सिंह का सगा भतीजा श्रवण सिंह चौहान और उसका नौकर पूर्ण सिंह राठौड़ उनकी जे पी ज्वेलर्स 8 लाख १० हजार रुपये के गहने लेकर भाग गए थे जिसकी शिकायत १७ फरवरी को सोहन सिंह ने रेल लाइन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. मामले के दर्ज होते ही हिल लाइन पुलिस ने दो टीमें बनाई और आरोपी का पता लगाने के लिए सीडीआर, एसडीआर ओर टॉवर लोकेशन के आधार पर पुलिस की एक टीम भीलवाड़ा राजस्थान जा पहुंची. जहां पर दिए गए पते के अनुसार भतीजा श्रवण सिंह और उसके साथ पूर्ण सिंह राठौड़ को पकड़ करके हिल लाइन पुलिस स्टेशंन लाया गया  .कड़ी पूछताछ में भतीजे श्रवण सिंह और पूर्ण सिंह ने बताया कि उन्होंने चोरी किए हुए गहने को बेचकर और चुराय गए नकदी से आय 20 कार खरीद ली है सूत्रों की माने तो ब्लेक का वाइट् मनी करने के लिए कार खरीद ली थी उन्होंने  i 20 कार को पुलिस ने जप्त कर लिया है परिमंडल 4 और परिमंडल 5 के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई के चलते भतीजा और उसके नौकर को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *