google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
Uncategorized

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड द्वारा वित्तीय शिक्षा कार्यशाला सम्पन्न।

बिहार (वीरेंद्र कुशवाहा)

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड द्वारा वित्तीय शिक्षा कार्यशाला का सफल आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता राजू पटेल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें वीरेन्र्द कुशवाहा ने कहा कि बचत एवं निवेश की जानकारी ,दी।मधुरापुर वार्ड नंबर 3 चकिया पूर्वी चंपारण में कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंचायत समिति सदस्य अंजनी सिंह वार्ड सदस्य मुन्नी देवी उपस्थित रहे इस अवसर पर श्री कुशवाहा ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड ,प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना ,प्रधानमंत्री कन्या योजना से लोगों को जोड़ने की जरूर है पोन्जी स्कीम एवं बहुत से नन बैंकिंग कंपनियां आकर के लोगों को इंश्योरेंस, खाता खुलवाने के काम करती है उससे सतर्क रहने की जरूरत है ATM कार्ड ,पैन कार्ड की आवश्यकता को देखते हुए उसके महत्व के बारे में बताया गया | सेबी का प्रमुख कार्य है कि आज वित्तीय जानकारी लोगों को बीच में जाकर कार्यशाला करके बताना आज सहारा संबंधित कई विवाद का समाधान सेबी के द्वारा किया गया सेबी सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया, शेयर मार्केट म्यूच्यूअल फंड को रेगुलेट करती है सेबी के रिसोर्स पर्सन के द्वारा गांव-गांव में जाकर मध्यम वर्ग के आय वाले ,युवा इनवेस्टर सीनियर सिटीजन नागरिक ,स्वयं सहायता समूह , चिल्ड्रेन इनवेस्टर ,होम मेकर के बीच में जाकर वित्तीय शिक्षा देने का कार्य करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *