google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
FEATUREDNationalNewsSocial

मंत्रिमंडल में ली गयी बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय

जनसंपर्क विभाग (मुख्यमंत्री सचिवालय);
मंत्रिमंडल में लिए गयी बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय का संक्षिप्त रूप .
1. अवकाश व संरक्षण क्षेत्र के उत्पादन कार्य की मंजूरी – ५ साल तक २०० करोड़ डॉलर लगाकर एक लाख रोजगार निर्माण करना.
2. महाराष्ट्र वस्त्र उद्योग योजना २०१८ की मंजूरी -१० द्युत दर और पिछड़े भाग को सहूलियत प्रदान करना.
3. महाराष्ट्र राज्य उद्योग २०१८ की मंजूर -महाराष्ट्र लघु उद्योग विकास महामंडल को अमल में लाना.
4. महाराष्ट्र लॉजिस्टिक पार्क योजना २०१८ की मंजूरी -आर्थिक विकास के लिए लॉजिस्टिक पार्क का विकास करना.
5. महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक व्हेईकल प्रोत्साहन योजना २०१८ की मंजूरी – इलेक्ट्रिकल व्हेईकल यातायात के लिए बढ़ने वाली योजना को प्रोत्साहन करना.
6. महाराष्ट्र फिनटेक योजना २०१८ की मंजूर- फिनटेक पॉलिसी के माध्यम से ३ साल में ३०० स्टार्टअप निर्माण करने का लक्ष्य .
7. रेडिमेंट गारमेंट निर्मिती जेम्स एंड ज्वेलरी सूक्ष्म इलेक्ट्रॉनिक व अन्य अभियांत्रिकी घटकों के लिए फ्लॅटेड गाला युक्त औद्योगिक संकुल योजना की मंजूर.
8. महाराष्ट्र के औद्योगिक योजना २०१३  की मुद्दत में बढ़त .
9. राज्य वस्तु व सेवा करार पर आधारित औद्योगिक प्रोत्साहन अनुदानित यंत्रणा में सुधार.
10. महाराष्ट्र ग्राम पंचायत अधिनियम में सुधार करके ग्राम पंचायत के लिए आरक्षित जगह पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की जांच वैधता प्रमाण पत्र पेश करने की तारीख को बढ़ाना.
11. आर्मी लॉ कॉलेज स्थापन करने के लिए महाराष्ट्र मुद्रांक अधिनियम अनुसार दिए गए मुद्रांक शुल्क में माफी.
12. राज्य के स्विस चैलेंज पद्धति के कार्य को हाथ में लेकर योजना के लिए महाराष्ट्र मैं ठोस कदम सुविधा समक्ष प्राधिकरण अधिनियम २०१८ के अध्यादेश घोषणा की मंजूरी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *