google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
NationalSocial

मथुरा के एकदंता ग्राम को प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त बनाया.

( विरेंद्र कुशवाहा )

प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत पं. दीनदयाल धाम बिकास खण्ड के ग्राम पंचायत गढ़ीरामवल के ग्राम एकदंता को पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त ग्राम बनाने के लिए आज पंचायत के प्रधान श्री मनीष कुमार ओझा जी के द्वारा पंचायत का भ्रमण एवं निरिक्षण कर शौचालय निर्माण के लिए द्वितीय किस्त का 6000/-छ: हजार रुपये प्रति व्यक्ति वितरण किया गया |मॉके पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा बिहार प्रदेश के प्रदेश मंत्री श्री वीरेन्र्द कुशवाहा जी ने उपस्थिति ग्रामिणों को सम्बोधीत करते हुए कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अह्वान हैं कि भारत के प्रत्येक इंसान के पास अपना आवास, शौचालय,पानी के लिए नल, गैस कनेक्शन, विधूत कनेक्शन हो तथा प्रत्येक गांव में पक्की सड़क, नाली हो |ये केन्द्र सरकार की कल्याण कारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है | हर नागरिक को स्वस्थ रहने की आवश्यकता है इसके लिए हर घर में शौचालय होना चाहिए ताकि कोई व्यक्ति घर के बाहर शौच करने से मुक्त हो |इस अवसर पर पंचायत सचिव कृष्णमुरारी, प्रधान प्रतिनिधि हाकिम सिंह सहित बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *