google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
FEATURED

मदत के बहाने एटीएम धारकों को लूटने वाले तीन गिरफ्तार

स्वदेश मालवीय

टिटवाला:एटीएम में कैश निकालने गए उपभोक्ताओं को अपनी बातों में उलझा कर उनकी रकम लूटने वाले 3 अभियुक्तों को टिटवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों के नाम इस तरह से हैं ओम प्रकाश जायसवाल ,सैयद खान,
और तौफीक खान है जो की मूल प्रतापगढ़ के निवासी हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार ATM मशीन की लाइन में लगे वृद्ध महिला पुरुष को देखकर उन्हें जानकारी देने के बहाने उनके पास चले जाते और यह तीनों उन्हें बातों में उलझा देते थे और मदद के बहाने ATM कार्ड और पासवर्ड लेकर पैसे निकालकर देने के बहाने ,फरार हो जाते .यही नहीं बनावटी ATM कार्ड के आधार पर बातों-बातों में निकाले गए पासवर्ड का इस्तेमाल करके बार-बार उनके अकाउंट से रकम निकाल लिया करते थे .इस तरह से इन तीनों ने मुंबई के अलावा धूले और अन्य उपनगरों में लोगों के एटीएम से पैसे निकाले हैं. ठीक इसी तरह से टिटवाला परिसर के पास SBI बैंक में भी इन्होंने दो बार ATM धारकों को अपने जाल में फसाने की शिकायत के मिलने पर, पुलिस ने अपना जाल बिछाया और इन तीनों को गिरफ्तार किया है .जिन्हें )कल्याण कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 2 दिन तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश पुलिस को दिया है टिटवाला पुलिस के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप कस्बे के मार्गदर्शन पर पुलिस निरीक्षक गणपत सुले आगे की जांच में जुटे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *