google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
CrimeNewsSocial

शराब के लिए हत्या करने वाले को 8 साल की सजा।

ठाणे (प्रियांशू शुक्ला)

बुजुर्ग की हत्या करने वाले युवक को 8 वर्ष की कारावास
ठाणे शराब के लिए पैसे न देने से नाराज होकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर देने वाले आरोपी युवक को न्यायालय ने 8 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है. कलवा विटावा निवासी राजेश भीमराव इंगले (30 ) नामक युवक ने परिसर में रहनेवाले जोसेफ मिरांडा (60 ) नामक बुजुर्ग से 29 जुलाई 2015 की रात करीब डेढ़ बजे शराब पीने के लिए पैसों की मांग की थी जिसके दौरान जोसेफ ने उसे पैसे देने से साफ इंकार कर दिया था. इसके बाद राजेश जबरन जेब में हाथ डालकर पैसे निकालने का प्रयास करने लगा था. इसको लेकर दोनों में जोरदार वाद विवाद हो गया था. इससे बौखलाए युवक ने लोहे की राड से जोसेफ के सिर पर प्रहार कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए वृद्ध की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद कलवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. ठाणे जिला व सत्र न्यायालय में हुई मामले की अंतिम सुनवाई के दौरान पुलिस द्वारा पेश किये गए साक्ष्यों, गवाहों के बयान तथा सरकारी अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए आठ वर्ष के कारावास की सजा सुनाई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *