google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
CrimeFEATUREDNews

शिवसेना का डोम्बिवली के ऊष्मा पेट्रोल पंप पर मिलावटी पेट्रोल बेचने का आरोप लगाकर आन्दोलन

डोम्बिवली के उष्मा पेट्रोल पम्प पर आज शिवसेने ने मिलावटी पेट्रोल बेचने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.स्थानीय मानपाडा पुलिस स्टेशन के हस्तक्षेप से मामला सुलझ सका,और आन्दोलन करने वाले शिवसेना शाखा प्रमुख संदीप नाईक ने ये भी दावा किया है की स्थानीय मानपाडा पुलिस ने उक्त पेट्रोल पंप पर मामला दर्ज करने का वादा किया है.जबकि उष्मा पेट्रोल पंप प्रबंधन ने अपने यहाँ किसी भी तरह की मिलावटी पेट्रोल बिक्री की बात से इनकार किया है

ज्ञात हो कि आज शिवसेना शाखा प्रमुख संदीप नाइक इस पेट्रोल पंप पर मिश्रित पेट्रोल मिलने की अनेक शिकायत आने पर इसकी जाँच करने गए थे.वहा जा कर इन्होने बोतल में पेट्रोल माँगा.जबकि देश के पेट्रोल पुम्पो के लिए ये कानून है की उन्हें किसी भी ग्राहक को अलग से बोतल में पेट्रोल नहीं देना है.क्योकि ऐसे पेट्रोल कही भी आपराधिक गतिविधियों के लिए भी उपयोग में लाये जाते है.ये नियम मिलावटी पेट्रोल बेचने वाले पेट्रोल पंप मालिको के लिए मददगार साबित होता है.पेट्रोल पम्प प्रबंधन ने यही कारण बता कर शिवसेना नेता को पेट्रोल देने से मना कर दिया इसके  बाद  मिलावटी पेट्रोल बेचने का आरोप लगा कर शिवसैनिको ने हो हल्ला शुरू कर दिया ,इस मामले में भी पेट्रोल पंप प्रबंधन  ने साफ़ साफ़ कहा है की उनके यहाँ कोई मिलावटी पेट्रोल बिक्री नहीं होती है.

उल्लेखनीय है की छह महीने पहिले ही देश भर के सैकड़ो पेट्रोल पंप में चिप लगाकर पेट्रोल चोरी किये जाने का मामला उजागर हुआ था.और और अनेको गिरफ्तारी हुई थी.देश भर में पेट्रोल चोरी का चिप बनाने वाला आरोपी को भी पुलिस ने डोम्बिवली से ही गिरफ्तार किया था.फिर अचानक से ही अज्ञात कारणों से इन पेट्रोल पुम्पो की जांच रुक गयी,गिरफ्तारिया रुक गयी.कारवाई रुक गयी.फिर धीरे धीरे सभी पेट्रोल पुम्पो पर पेट्रोल चोरी के आरोपी पंप मालिक छुट गए,उनका सिल पेट्रोल पंप भी खुल गया,फिर इन पेट्रोल पुम्पो पर पेट्रोल चोरी हो रही है या नही इसकी जानकारी सम्बन्धित विभाग को ही होगी.

पेट्रोल पंप सूत्रों के अनुसार ऐसे बिरले ही पेट्रोल पंप है जहा चोरी नहीं होती है,और मिलावटी पेट्रोल नही बेचे जाते है.बिना चोरी के पेट्रोल पंप मालिक की कमाई पूरी नहीं पड़ती है ज्यादातर पेट्रोल पंप पर मिलावटी पेट्रोल बेचा जाना,पेट्रोल नोजल से चोरी,पेट्रोल डालते समय झोल की घटना आम है.सूत्र बताते है की हर पेट्रोल पंप की सेटिंग स्थानीय प्रशासनिक विभाग से रहता है और मामला चाहे पुलिस थाणे का हो या कोई अन्य कारवाई पेट्रोल पंप पर नही होती है इस मामले में इन पेट्रोल पुम्पो को पेट्रोल सप्लाई करने वाली कम्पनिया जिसमे इंडियन आयल, या भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों की भूमिका भी संदेहास्पद रहती है.वे भी इन पेट्रोल पम्पो पर पेट्रोल चोरी की शिकायत आने पर टालमटोल का ही रुख अख्तियार करते है.

ऐसे में आज डोम्बिवली में शिवसेना नेता संजीव नाइक द्वारा पेट्रोल पंप पर जाकर सिर्फ मिलावटी पेट्रोल बेचने का आरोप लगाने से कोई भी कारवाई नहीं होने की अपेक्षा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *