google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
FEATUREDNewsSocial

हनुमान जन्मोत्सव पर अँधेरी में अनेक कार्यक्रम.

(प्रेम चौबे)

मुंबई-आज अंतरराष्ट्रीय सत्संग परिवार की ओर से हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है. ३१ मार्च दिन शनिवार को शाम ४ बजे से अँधेरी जे.बी.नगर स्थित श्री सत्यनारायण गोयनका हॉल में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में सुन्दर काण्ड,भजन, राम नाम जप व महाआरती का आयोजन किया गया है. सुमधुर संगीतमय सुन्दर काण्ड का पाठ आचार्य श्री राजकुमार मिश्र जी करेंगे. आयोजन अंतरराष्ट्रीय सत्संग परिवार की ओर से संकल्प लिया गया है, इस हनुमान जन्मोत्सव से हर शनिवार सुन्दर काण्ड का पाठआयोजन होगा और पुरे देश को श्री राम नाम और श्री हनुमान भक्ति से जोड़ा जायेगा. अंतरराष्ट्रीय सत्संग परिवार के अध्यक्ष संदीप शुक्ल ने बताया की देश भर में हनुमान जन्मोत्सव को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है, जो की अध्यात्मिक रूप से बहुत ही गलत है, हनुमान जी सह्शरीर इस धरती पर मौजूद है और जयंती जो इस दुनिया में नहीं रहते उन लोगो की मनाई जाती है, इसलिए हम लोग हनुमान जन्मोत्सव मना कर लोगो में जनजागृति फैला रहे है, की लोग भी प्रेरित हो और हनुमान जयंती को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाये, अन्तराष्ट्रीय सत्संग परिवार से जुड़े सलाहकार कन्हैयालाल गुप्ता, उपाध्यक्ष के.एन.पाण्डेय,महासचिव भास्कर शर्मा,ट्रेजरर नागेन्द्र पाण्डेय संस्था के अतिसम्मानित सदस्य उमेश गोलम,शीतला मिश्र,राजू मिश्र,संजय मिश्र,रोहित मिश्र,संतोष रामलखन पाण्डेय, राजेंद्र केवट,आशीष उपाध्याय,प्रकाश दुबे,लालमणि गुप्ता,संतोष राय, सागर तिवारी, जगदीश पाण्डेय,अमर शुक्ल,अंकित तिवारी, बलवंत सिंह,डेनिस डिसिल्वा,जगदीश पाण्डेय,शम्भू राजभर,ओमप्रकाश सोनार, आर.एम.सिंह,विमल तिवारी,रविन्द्र विश्वकर्मा,प्रदीप पाण्डेय सहित सभी लोग उपस्थित रहेगे.मुख्यतिथि के रूप में मुंबई के सहायक पुलिस कमिश्नर प्रदीप शर्मा, सुप्रीम एर्लाइन लिमिटेड के डाइरेक्टर कमल अग्रवाल,अखिल कांग्रेस कमिटी के सदस्य और पूर्व गृहमंत्री कृपाशंकर सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरजीत मिश्र उपस्थित रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *