google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
FEATUREDNational

हर देशवासी अपने आसपास का परिसर स्वच्छ रख देश सेवा में योगदान दे-प्रधानमंत्री मोदी

( महेश शर्मा )

हर देश वासी चाहता है की वो स्वच्छ रहे लेकिन स्वच्छ्ता  की अपेक्षा सरकार से करते है.एक हजार गांधी भी देश को स्वच्छ नहीं कर सकते है जबतक देश के सवा सो करोड़ देशवासी एक साथ स्वच्छ रहने का संकल्प नही लेंगे,तब तक  स्वच्छता अभियान सफल नही माना जाएगा ये अपेक्षा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त की.प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता दिवस पर देश में आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे.

प्रधान मंत्री मोदी के अनुसार घर के बच्चे स्वच्छता अभियान के ब्रांड अम्बेसडर है,घर में कोई बड़ा कही अलग कूड़ा कचरा डालता हैतो बच्चा उन्हें टोकता है उन्हें रोकता है. उनके अनुसार हर नागरिक को देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए.भले ही वो दिन के दस पन्द्रह मिनट स्वच्छता को दे,उन्होंने महिलाओं को स्वच्छता का रोल मॉडल बताया,महिलाए दिन भर घर स्वच्छ कैसे रहे दिनभर प्रयास करे रहती है. घर के सभी सदस्य अपना घर स्वच्छ रखने की सोचने लगे शुरुवात हो जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *