google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
CrimeFEATURED

मुंबई मनपा के ३ अभियंता २ लाख रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

मामला कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका का हो या फिर बृहन मुंबई महानगर पालिका का हो,लगभग हर हफ्ते इन सरकारी या फिर निम्न सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी रिश्वत लेते हुए लगातार गिरफ्तार हो रहे हैं लेकिन रंगे हाथों गिरफ्तार होने के बावजूद इन भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर ना तो सख्त कार्रवाई होती है ना हीं इन्हें बर्खास्त किया जाता है इसी कारण इन सरकारी विभागों के इन भ्रष्ट लोगों की बेधड़क रिश्वत लेने की आदत कम होने का नाम नहीं ले रही है.

आज गुरुवार को भी बृहन्मुंबई महानगरपालिका “के” वार्ड के  3  अभियंता को भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो मुंबई ने ६ लाख रूपये  रिश्वत माँगने और २ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी वार्ड में रहने वाले शिकायतकर्ता ने अपने घर के इंटीरियर का काम की मंजूरी का प्रस्ताव मनपा के वार्ड में भेजा था इसी के मंजूरी के लिए मुंबई मनपा के कार्यकारी अभियंता महिशी, दुय्यम अभियंता सूर्यवंशी और कनिष्ठ अभियंता दिघावकर ने इनसे ६ लाख रुपये रिश्वत की मांग की मामला ४.५ लाख रुपये  पर सेटल हुआ और यही पैसे शिकायतकर्ता से लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधी दस्ते ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

Sources -ABI News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *