9 मई को दूध व्यवसायी ने दी मंत्रालय के सामने आंदोलन करने की धमकी!
कोल्हापुर : आज तीसरे दिन भी दूध की दर को लेकर दुग्धव्यवसायीयो का आंदोलन जारी रहा है . औंरगाबाद, अहमदनगर, नेवासा फाटा में प्रहार संघटना के नेतृत्व में आंदोलन किया गया. इस मौके पर किसानों ने दुग्धविकास मंत्री महादेव जानकर का प्रतिकात्मक पुतले का दुग्धाभिषेक किया . उसी दौरान रास्ता रोको आंदोलन भी किया गया. सरकार से किसानों ने दूध दर में बढ़त की मांग को मंजूर करने की मांग की है अन्यथा उन्होंने धमकी दी हैं कि आने वाली 9 मई को वह अपने गाय ढोरों के साथ मंत्रालय के सामने आंदोलन करेंगे .
सरकार ने दूध व्यवसाइयों को अनुदान दें लेकिन इसके साथ दूध के भाव गिरने की अपेक्षा सरकार या तो ग्राहक को अनुदान दे या उत्पादको का भाव में बढ़त करें. ऐसी मांग स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के नेता राजू शेट्टी ने की है . उत्पादक को प्रतिलिटर दुध के पीछे २८ ते ३० रुपये लिटर उत्पादन खर्च लगता है और शासन दुध का भाव १७ से १८ रुपये प्रतिलिटर देता हैं.एसे में किसान के साथ शोषण किया जा रहा है ऐसा शेट्टी ने बताया हैं. मिलावट करने वाले माफिया पर सरकार कोई कारवाई करती हैं तो अतिरिक्त दुध का मुद्दा नही रह जाता हैं ऐसा भी राजू शेट्टी का कहना है.
हमीभाव के लिए दूध उत्पादक किसान आंदोलन गाय का दूध का हमीभाव मिलने के लिए कोल्हापुर में दूध उत्पादक ने जिल्हाधिकारी कार्यालय के सामने मुफ्त में दूध दे कर सरकार का निषेध दर्शाया है.एक पानी की बोतल के इतना दूध का दर नही मिले तो दूध मुफ्त में ही बटना होगा,ऐसा नाराज हुवे दूध आंदोलकारी व्यपारियो ने कहा हैं. कोल्हापूर जिल्हाधिकारी कार्यालय के बाहर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से सड़क पर जा कर वाहन चालकों को मुफ्त में दुध बाटा गया..