रोहणी खडसे और पंकजा मुंडे को हराने वाले भाजपाइयो पर कारवाई हो – एकनाथ खडसे
विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने पार्टी उम्मीदवार पंकजा मुंडे और रोहिणी खडसे के विरुद्ध में काम किया. इसीलिए यह दोनों उम्मीदवार की हार हुई. हमने इस बावत भाजपा नेतृत्व से शिकायत की है और हम यथाशीघ्र पार्टी से गद्दारी करने वाले उन भाजपा नेताओं पर कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं यह कहना है भाजपा से पिछले 4 साल से असंतुष्ट चल रहे वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे का.
2 दिन पूर्व भाजपा नेत्री पंकजा मूंडे द्वारा कथित रूप से बगावती सुर अपनाते हुए अपने फेसबुक पेज पर अगले १२ दिसम्बर को दिबंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथी पर नई भूमिका में लोगों के सामने आने की बात लिखी थी. जिससे राजनीतिक हलकों में भाजपा पंकजा मुंडे का शिवसेना में प्रवेश किए जाने का अंदाजा लगाया गया. पंकजा मुंडे की इस पहल और इस पर लगाए जा रहे अटकलों के दौरान ही राज्य की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है और
पंकजा के इस पहल से राज्य के भाजपा के असंतुष्ट नेता गण भी सक्रिय हो गए हैं आज बुधवार को पार्टी से लगभग अलग-थलग कर दिए गए वरिष्ठ भाजपाई एकनाथ खडसे ने गत विधानसभा चुनाव में टिकट पाने में असमर्थ विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे से मुलाकात की.
मुलाकात के बाद खडसे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी पुत्री रोहणी खडसे के साथ पंकजा मुंडे के हार के कारणों के लिए भाजपा के ही कुछ नेता को जिम्मेदार ठहराया है. उनके अनुसार उन्होंने इसकी शिकायत भाजपा वरिष्ठ से की है और इस पर कारवाई की अपेक्षा है.
उनके असंतोष के कारण और इसके लिए किसे दोषी माने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व जिम्मेदार है वे 40 साल से भाजपा का काम कर रहे हैं