तीस गांव नाका के दम्पति 11 करोड़ लेकर फरार
ब्याज का लालच देकर 3 अलग-अलग कम्पनियों में निवेश के नाम पर, 11 करोड़ के धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। यह घटना कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले कल्याण पूर्व के तीसगांव नाका की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सुनील सरोदे और मनीषा सरोदे नामक पति-पत्नी ने अल्ट्रा लाइफ केयर, यूएलसी प्रा.लि. और गोट फार्मा एंड एग्रो सर्विसेज के नाम की तीन अलग अलग कंपनी खोलकर लोगों को अधिक ब्याज का लालच दिया और लालच देकर कंपनी में निवेश कराया। कंपनी में 10 करोड़ 80 लाख 25 हजार रुपए जमा हो जाने पर पैसा लेकर चंपत हो गए।
कोलसेवाड़ी पुलिस के अनुसार उल्हासनगर के रहने वाले राजेन्द्र विलास दौंड ने शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद शुुरू हुई पुलिस की जांच-पड़ताल में सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी किए जाने का मामला उजागर हुआ है, जिन लोगों ने अधिक ब्याज की लालच में इन कम्पनियों में निवेश किया था। फिलहाल कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस कंपनी के संचालक पति-पत्नी सुनील सरोदे और मनीषा सरोदे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज उनकी तलाश कर रही है।