google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
LatestUncategorized

डोम्बिवली मनपा प्रसूति गृह दुबारा शुरू करने की मनपा आयुक्त से मांग

कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका द्वारा अनेक वर्षो से संचालित डोम्बिवली पूर्व के ब्राह्मण सभा हाल के सामने का प्रसूति गृह अज्ञात कारणों से मनपा प्रशासन ने बंद कर दिया है,और अब इस प्र्सुती गृह के सामने के अहाते में किसी भंगार वाले ने अपनी दूकान सजा ली है,कल्याण डोम्बिवली मनपा वार्ड क्रमांक १०९ (गोलवली) के भारतीय जनता पार्टी के नगर सेवक रमाकांत पाटिल ने इस बावत मनपा आयुक्टी गोविन्द बोडके को पत्र लिखकर इस प्रसूति गृह को यथाशीघ्र दुबारा शुरू करने की मांग की है.

मनपा आयुक्त गोविन्द बोडके को पत्र देने के दौरान नगरसेवक रमाकांत पाटिल के साथ कल्याण पूर्व से विधायक गणपत गायकवाड,कल्याण मनपा स्थाई समिति सभापति राहुल दामले,मनपा भाजपा गुट नेता वरुण पाटिल,भी उपस्थित थे,मनपा आयुक्त को सौपे पत्र के अनुसार मनपा क्षेत्र के  गरीब नागरिको के साथ यहाँ के २७ गावो के नागरिको के लिए भी यह प्रसूति गृह लाभदायी थी और इसका फायदा उन लोगो को होता था,और इस प्रसूति गृह के बंद होजाने से इस क्षेत्र की महिलाओं को यहाँ के निजी अस्पतालों में जाना पड रहा है.जहा उन्हें लाखो रुपये बिल के रूप में चुकाने पड़ते है.

नगर सेवक रमाकांत पाटिल के अनुसार इस प्रसूति गृह में कुछ भंगार वाले ने अपनी दूकान खोल दी है वहि देख भाल नही होने के कारण इस प्रसूति गृह की इमारत की हालत खराब होरही है.राहगीर इस अहाते को पेशाब खाने की तरह काम में ला रहे है,जबकि शाम को सुनसान होने के कारण ये कंपाउंड शराबखोरी व् अन्य अनैतिक कार्यो का अड्डा बन गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *