कल्याण लोकग्राम पुल बंद होने से यात्रियो में असंतोष
कल्याण स्टेशन से शहर पूर्व के लोकग्राम को जोड़ने वाले लोकग्राम पुल को बन्द करने से हजारो लोगो को मुसिबत का सामना करना पड रहा है। पुल बन्द होने से यात्री काफी लम्बी रेल लाईन पार करके स्टेशन से लोकग्राम एवं लोकग्राम से स्टेशन आ रहे है, खासकर लोकग्राम की तरफ ड्रायवर एवं गार्ड की लोबी होने के कारण रेल कर्मचारियो को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है, रात में चारो तरफ अंधेरा उसमे स्टेशन से घूम कर लोबी में जाने में कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है, क्या उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। यात्रियो एवं कर्मचारियो का कहना है की रेल के ज्यादा समझदार अधिकारियो को शीघ्र निश्चय करना चाहिये की इस पुल की मरम्मत करने में कितना समय लगेगा और चालू होने में कितना।
Please follow and like us: