कानपुर कमिश्नरेट की सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रही थी वृद्धा, एसीपी दौड़कर पास पहुंचे, फर्श पर बैठ सुनी फरियाद
ABI News
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक बुजुर्ग महिला हाथ में कुछ पन्ने लिए बैठी है। उसके बगल में एक पुलिस अधिकारी भी बैठे हैं।
बता दें कि ये तस्वीर कानपुर के सीसीमऊ की है।एसीपी निशांक शर्मा जनसुनवाई कर रहे थे। तभी एक बुजुर्ग महिला हाथ में कुछ पन्ने लिए पहुंची। लेकिन वह सीढ़ियों पर चढ़ नहीं पा रही थी। एसीपी की नजर वृद्धा पर पड़ी तो वे अपनी कुर्सी से उठकर पास पहुंच गए। इसके बाद फर्श पर बैठकर वृद्धा की शिकायत सुनी।
दरअसल, वृद्धा के एक नाती की मौत बीमारी से हो गई थी। तब से वृद्धा सदमे में है। वह आए दिन किसी न किसी अफसर के पास पहुंचकर अपने नाती को वापस लाने की मांग करती है। वृद्धा के मन में यह बात बैठ गई है कि उसका नाती कहीं गुम हो गया है।
वृद्धा की समस्या सुनने के बाद उन्हें उचित कार्रवाई का ढांढस बंधाया। सीसामऊ एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि वृद्ध महिला की शिकायत सुनने के बाद मैं खुद उनके घर गया तो मुझे पता चला कि उनके नाती की मौत टीबी से 2 साल पहले हो चुकी है और वह अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं कि अब उनका नाती इस दुनिया में नहीं है और उन्हें लगता है उनका नाती कहीं चला गया है।