कोपर रेलवे स्टेशन पर लोकल ने चार को उड़ाया,दो साल के बच्चे के साथ ३ की मौत,१ घायल
मध्य रेलवे के कोपर रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर 3:00 बजे हुई दर्दनाक दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है मृतकों में दो महिलाएं और एक 2 वर्ष का बच्चा था. सभी तीनो मृतक कल्याण पूर्व के कोलशेवाड़ी के निवासी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लगभग ३ बजे ये सभी लोग कोपर पश्चिम रेलवे स्टेशन क्षेत्र के एक कार्यक्रम में शामिल होकर पूर्व में स्थित कोपर गाव की तरफ जा रहे थे, इन लोगो ने रेलवे ब्रिज की जगह रेलवे पटरी से कोपर पूर्व की तरफ जाने का निर्णय लिया लेकिन ट्रेक पार करने के दौरान डोम्बिवली रेलवे स्टेशन से छूटी तेज लोकल की चपेट में आ गए,
इस दुर्घटना में प्रीती राणे (२६) निवेश उदय राणे (०२) सुनीता बंगाले (६२) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से जख्मी भास्कर चंदू को डोम्बिवली के शास्त्रीनगर मनपा अस्पताल में भर्ती किया गया है.