google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
FEATUREDLatest

राज्य के वहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल विस्तार में एकनाथ शिंदे को गृह, नगरविकास के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण मंत्रालय

आज राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा किए गए राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार में खुद मुख्यमंत्री ने अपने पास कोई भी विभाग नहीं रखा है जबकि शिवसेना से ही ठाणे जिला शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को गृह मंत्रालय, नगर विकास मंत्रालय, वन एवं पर्यावरण, जलापूर्ति, स्वच्छता, पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण, पूर्व सैनिक कल्याण के साथ संसदीय कार्य मंत्रालय का भी प्रभार दिया गया है

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कोटे से छगन भुजबल को ग्रामीण विकास, जलसंपदा और लाभ क्षेत्र विकास, सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य, राज्य उत्पादन शुल्क, कौशल विकास व उद्योजकता, अन्न व औषध प्रशासन का कार्यभार सौंपा गया है

कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष विजय उर्फ बाला साहब भाऊसाहेब थोड़ात को राज्य के ऊर्जा व पारंपरिक ऊर्जा, वैधकिय एवं शालेय शिक्षण, पशुसंवर्धन, दुग्ध व्यवसाय विकास व व्यवसाय विकास मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है.

शिवसेना नेता सुभाष देसाई को उद्योग व तंत्र शिक्षण व युवक कल्याण, कृषि, रोजगार हमी योजना, फलोत्पादन, परिवहन, मराठी भाषा विकास, सांस्कृतिक कार्य, भूकंप पुनर्वसन, भूमि विकास मंत्रालय का कार्य सौंपा गया है

राकंपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील को वित्त व नियोजन, गृह निर्माण, सार्वजनिक आरोग्य, सहकार व पणन, अन्न नागरी पुरवठा और ग्राहक संरक्षण, कामगार और अल्पसंख्यक विकास का कार्यभार सौंपा गया है

डॉ नितिन काशीनाथ राउत को सार्वजनिक निर्माण, सार्वजनिक उपक्रम, आदिवासी विकास, महिला व बाल विकास, वस्त्रोद्योग मदत व पुनर्वसन, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामाजिक व शैक्षणिक विमुक्त जाति, भटक्या जमाती और विशेष पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय सौंपा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *