बॉलीवुड के कलाकारों की देश विरोधी मानसिकता बदलने में कामयाब हुए मोदी.
( राजेश सिन्हा )
वर्ष २०१४ के चुनाव में जहा नरेन्द्र मोदी का विरोध करने में जहा देश भर में होड़ लग गयी थी.वहि २०१९ के इस लोक सभा चुनाव में उन लोगो की घिग्ही बंधी हुई. न इधर महीनो से कही से अवार्ड वापसी की घोषणा सुनाई दे रही है ना ही कोई मुस्लिम अभिनेता को देश में असुरक्षा का माहौल जैसा कुछ नजर आ रहा है.अभी हाल ही में देश की जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी से सम्बन्धित ( “अगर मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बने तो वो देश छोड़ देगी” ) एक बयान इन दिनों जमकर भायरल हो रहा है.
कहाँ है शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ? “तनखैया” घोषित करे कांग्रेसी खालसा पंथियों को
अपने बारे में छपे इस बयान से अभिनेत्री शबाना आजमी खासी अपसेट है.और इसे अपने विरोधियो की साजिश करार देते हुए अपने ट्वीटर हंदेल से सफाई दी है की उन्होंने ऐसा बयान कभी नही जारी किया है मै यहाँ जन्मी हु और यही मरूंगी. यह सब देश भर के फेक न्यूज़ बिग्रेड की करामत है.
. "मोदी अगर प्रधानमंत्री बन गए तो देश छोड़ दूँगी"शबाना आज़मी
This is PURE FABRICATION. Ive never said this and i have no intentions of leaving the country. This is where I was born and this is where Ill die.I hve nothing but contempt for The Fake News Brigade.— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 11, 2019
उल्लेखनीय है कि गत २०१४ के लोकसभा चुनाव के पहले बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख़ खान ने यह बयान सार्वजनिक रूप से दिया था कि अगर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो वे भारत छोड़ कर पाकिस्तान चले जायेंगे. यह सिलसिला नरेन्द्र मोदी के प्रधान मंत्री बनने के बाद भी जारी रहा. इसी के तहत दर्जनों राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले साहित्यकारों व् अन्य ने अपने राष्ट्रिय पुरस्कार लोटाये. बॉलीवुड के सुपर स्टार आमीर खान ने तो अपने बच्चो के असुरक्षित होने राग छेड़ा था.
अंकल सैम पित्रोदा और दंगों का दर्द
इसी तरह सलमान खान ने भी देश में असहष्णुता बढ़ने का राग अलापा था.लेकी फिर सलमान खान के पिता स्लिम खान ने स्थिति सम्भाल ली थी.और इसी तरह २०१९ लोकसभा चुनाव आते आते अवार्ड वापसी गंग घर में दुबक कर बैठ गया है वहि फ़िल्मी कलाकारों में भी कही से कोई गलत बयानी देखने को नही मिल रही है.अनेक बड़े कलाकार जिसमे अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनुपम खेर, सनी देवल, परेश रावल, भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन, दिनेशलाल यादव निरहुआ नरेन्द्र मोदी की सेना में शामिल हो गए है.
वहि आमिर खान और शाहरुख़ खान जैसे अभिनेता महराष्ट्र सरकार की विभिन्न योजनाओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है.और ऐसे में अगर विरोध में रहे कुछ अभीनेता या अभिनेत्री ( शबाना आजमी ) के बारे झूठे ही गलत बयानी मोदी या मोदी सरकार के विरोध में आ जाती है तो वो इस पर अपनी सफाई देने के लिए जान प्राण देने लग जाते है. शबाना आजमी की सफाई इसी का हिस्सा माना जा सकता है.