लहुरा काशी सेवा संस्था का सेवाकार्य, लॉकडाउन तक होती रहेगी गरीबों की सेवा
शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। सामाजिक संस्था ‘लहुरा काशी सेवा संस्था’
ने अंधेरी, जोगेश्वरी, वर्सोवा, सांताक्रुज व बांद्रा की गरीब बस्तियों में लॉकडाउन से प्रभावित हुए लोगों को मुफ्त में खाने का पैकेट वितरित किया, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया।
इस बाबत ‘लहुरा काशी सेवा संस्था’ के अध्यक्ष राजहंस सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर, ऑटो चालक व टैक्सी वाले भुखमरी का शिकार हो रहे हैं। भोजन की तलाश में गरीब इधर-उधर भटक रहे हैं और पुलिस की लाठियां खा रहे हैं। ऐसी दशा में हमने निर्णय किया है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक गरीबों को खाना वितरित कर उनकी सेवा की जाएगी।
जरूरतमंद किसी भी समय मो. संख्या-7738201705
पर संपर्क कर लाभ ले सकते हैं।
इस नेक कार्य में पंजाबी ग्लोबल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुरुप्रीत कौर चड्ढा, युवक कांग्रेस, उत्तर-पश्चिम जिला के महासचिव मुन्ना पाल का सराहनीय योगदान है।