पत्री पूल का निर्माण सेना से करवाएं राज्य सरकार – भाजपा विधायक नरेंद्र पवार की मुख्यमंत्री से मांग
मध्य रेलवे के अंबिवली रेलवे स्टेशन पर बहुत ही सीमित समय में भारतीय सेना द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण सफलतापूर्वक किया गया है इतना अच्छा उदाहरण होने के बावजूद कल्याण और डोंबिवली को जोड़ने वाला रेलवे का निर्माणाधीन पत्री पूल का काम पिछले अनेक महीने से निर्माण के लिए रुका पड़ा है इ
इसके समांतर पुल पर महीनों से हैवी ट्रैफिक की शिकायतें लगातार मिल रही है लोगों को पुल से गुजरने में घंटों का समय लगता है और 2 दिन पूर्व ही इसी ट्रैफिक जाम में अरुण महाजन नामक व्यक्ति की ट्रक के नीचे आ जाने से मृत्यु हो गई थी इन सबके बावजूद पत्री पुल का निर्माण रुका पड़ा है
कल्याण पश्चिम के भारतीय जनता पार्टी के विधायक नरेंद्र पवार ने इस बाबत राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर इस पुल को भी सेना की मदद से यथाशीघ्र निर्माण करवाने की मांग की है
आज मंगलवार को मुख्यमंत्री को मिलकर दिए पत्र में विधायक नरेंद्र पवार ने कल्याण और डोंबिवली के नागरिकों की इस बन्द पुल से हो रही परेशानियों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बाबत यथाशीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन भाजपा विधायक नरेंद्र पवार को दिया है