मुंबई के प्रसिद्ध नायर अस्पताल की एक महिला डाक्टर द्वारा रैगिंग से उबकर आत्महत्या
मुंबई के प्रसिद्ध नायर अस्पताल की एक शिक्षार्थी महिला डाक्टर द्वारा रैगिंग से उब कर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है आत्महत्या करनेवाली शिक्षार्थी महिला डाक्टर का नाम डा.पायल तडवी है.
ये भी पढ़े – छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला के पेट में बैंडेज छुटा
और इसी आरोप में यहाँ के आग्रिपाडा पोलिस स्टेशन में इस अस्पताल के तीन डाक्टरों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़े – कल्याण मनपा, एमआईडीसी और एमएसआरडीसी पैसे के लिए बिल्डरों के सामने लेट जाते है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. पायल तडवी इस अस्पताल में वैधकीय शिक्षण ले रही थी.लेकिन वो आदिवासी समाज की होने के कारण उक्त तीनो डाक्टर उसे लगातार प्रताड़ित करते थे मृतक डाक्टर पायल तडवी ने आत्महत्या के पूर्व लिखे गए पत्र में इन बातो की विस्तृत जानकारी दी है. इसी आरोप में पुलिस ने अस्पताल के डॉ. हेमा अहुजा, डॉ. भक्ती महिरे, डॉ. अंकिता खंडेलवाल पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है
Sources – ABI News
ये भी पढ़े – परिवार में 9 लोग फिर भी मिले 5 वोट, विलखकर रो पड़ा उम्मीदवार,