कल्याण पूर्व के चर्चित इन्फोबाइट कंप्यूटर की 22वी वर्षगांठ बेहद धूमधाम से मनाई गई
आज कल्याण पूर्व के चर्चित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र “इन्फोबाइट कंप्यूटर” की 22वी वर्षगांठ बेहद धूमधाम से मनाई गई। इन्फोबाइट कंप्यूटर के इस 22 वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में शेट्टे क्लासेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अविरत शेट्टे, श्री तिसाई कंसल्टेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कालूखे और जमशेद खान जी विशेष रूप से उपस्थित थे.

इन्फोबाइट कंप्यूटर के प्रमुख संचालक दिनेश गुप्ता जी के अनुसार शेट्टे क्लासेज के मैनेजिंग डायरेक्टर अविरत शेट्टे ने आज के प्रतिभावान युवकों से आगे आकर आईटी क्षेत्र में यशस्वी होने का मार्गदर्शन किया.

दो सत्र में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले सत्र यानि सुबह और शाम को लगातार जोरदार/ मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गए. इसमें इन्फोबाइट कंप्यूटर में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों ने डांस, गाने एवं अपने अपने प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया.

इंफोबाइट कंप्यूटर यह ms-cit टेली डीटीपी इस तरह के आईटी कोर्स सिखाने वाली महाराष्ट्र की अग्रगण्य संस्था है और इस संस्था की संचालिका श्रीमती सुमन दिनेश गुप्ता है जिन्होंने पिछले 22 सालों में लगभग 75000 बच्चों को यह कोर्स कराया है।
पुरे कार्यक्रम का सूत्र संचालन श्रीमती हसीना खान ने किया।
Please follow and like us: