टिकट निरिक्षक ने फिर मां बाप को सौपा बच्चा ! विठ्ठलवाडी रेलवे स्टेशन की घटना
विगत दिनो विट्टलवाडी रेलवे स्टेशन पर कार्य कर रहे प्रधान टिकट संग्रहक मुकेश गौतम ने अपने कार्य के दौरान फिर एक अच्छा कार्य करके टिकट जांच कर्मचारियो का ही नही बल्कि रेलवे का भी नाम ऊंचा किया। उन्होंने फिर इसी स्टेशन पर घर से भागे हुए बच्चे को उनके माँ बाप तक पहुचने का सराहनीय कार्य किया है.
प्जाराप्नत जानकारी के अनुसार जब प्रधान टिकट संग्रहक मुकेश गौतम मध्य रेलवे के विठ्ठलवाडी रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच कर रहे थे उसी दौरान उन्हें एक 12 साल का बच्चा चलती गाडी मे चढने का प्रयास करता दिखा ,उन्होंने फोरन उसे रोका और बातचीत की तो उसने अपना नाम करन सिंह पिता का नाम सतेन्द्र सिंह पवई निवासी बताया।
उसने बताया की वह घर पर बिना बताये यहां घूमने आया था, गौतम जी ने फौरन उसके मां बाप से संपर्क किया, उस लड़के के माँ ने प्रधान टिकट संग्रहक मुकेश गौतम से आग्रह किया कि वह बच्चे को नही छोड़े, अपने ही पास बिठाए रखे, वो लेने आरही है।
थोड़ी देर मे बच्चे की मां आई और हेड टीसी गौतम को धन्यबाद दिया और अपने बच्चे को लेकर चली गई ,टिकट संग्राहक द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सभी जगह सराहना की जा रही है। ज्ञात रहे की कुछ दिन पहले भी इसी हेड टीसी गौतम ने दो बच्चों को उनके मां-बाप से ऐसे ही मिलवाया था ।