बिन भाजपा, सरकार नही – चंद्रकांत पाटिल, मजबूत सरकार बनेगी और ५ साल चलेगी – शरद पवार
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री हमारा ही की शुरुवात से दावेदारी करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अब अपना दावा बदल दिया है. आज पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णविस और शाम को चन्द्रकांत पाटिल ने दावा किया की राज्य में कोई भी दल बिना भाजपा की मदद से सरकार नही बना सकती जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पावर राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद से ही एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के तालमेल से सरकार बनाने के लिए जोरशोर से लगे हुए है. और उन्होंने शुक्रवार को महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. पवार ने कहा, सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पूरे 5 साल गवर्नमेंट चलेगी.
उल्लेखनीय है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नेताओं ने किसानों के मुद्दे पर राज्यपाल से कल शनिवार का समय मांगा है. और तीनों दलों के नेता सरकार बनाने को लेकर भी कुछ बात राज्यपाल से कर सकते हैं. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया है कि राज्यपाल ने कल शनिवार को दोपहर बाद 3 बजे का समय दिया है.
इस दौरान शिवसेना ने एक बार फिर अपना सीएम बनाने की बात कही है और एनसीपी ने भी शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होने की बात कही है. महाराष्ट्र में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में अगली सरकार का नेतृत्व करेगी और इसके गठन से पहले कांग्रेस और एनसीपी के बीच जिस न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर काम किया जा रहा है वह राज्य के हित में होगा. राउत ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उद्धव ठाकरे नीत दल केवल पांच साल नहीं, बल्कि आगामी 25 साल तक महाराष्ट्र में सरकार का नेतृत्व करेगा.
क्या अगली व्यवस्था में शिवसेना बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद साझा करेगी, यह पूछे जाने पर कि राउत ने कहा, ”हम अगले 25 साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर बने रहना चाहते हैं. शिवसेना राज्य का नेतृत्व करती रहेगी, भले ही कोई भी इसे रोकने की कोशिश करे.