google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
FEATUREDPolitical

आज फिर मुख्यमंत्री फडणवीस का हेलीकॉप्टर दुर्घटना होते होते बचा.

( म विजय )

राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आज एक बार फिर हेलीकॉप्टर दुर्घटना होते होते बच गया आज मुंबई के भायंदर में  मुख्यमंत्री की हेलीकॉप्टर की लैंडिंग शुरू थी लेकिन लैंडिंग के दौरान ही बीच में केवल बायर आ जाने से हेलीकॉप्टर को फिर से ऊपर लेना पड़ा और जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.

राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भायंदर के एस के स्टोन चौकी के पास भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के घोड़बंदर के पास वर्सोवा पुल का भूमि पूजन करने का कार्यक्रम था इसके साथ अन्य विकास कामों का भूमि पूजन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों होना था इसी दौरान मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी दोनों दोपहर लगभग 1:00 बजे के आसपास मुंबई से एक कार्यक्रम खत्म करके हेलीकॉप्टर से भायंदर सेवन इल्वेन विद्यालय में उतरने वाले थे इसी समय विद्यालय के इमारत से दूसरी इमारत में जाने वाली केवल कि बायर होलीकॉप्टर में फस गया.  पायलट की होशियारी के कारण उसने तुरंत हेलीकॉप्टर ऊपर ले लिया जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.अगर होलीकप्टर बिना इस खतरे को समझें नीचे आ जाता तो हेलीकॉप्टर के पंखे में वायर फंस जाती और बड़ी दुर्घटना हो जाती थी इस हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी थे इस मामले में ग्राउंड इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है और सतर्कता बरतें हुए मुख्यमंत्री और नितिन गडकरी ने हवाई यात्रा से ना जाते हुए सड़क मार्ग से अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *