google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
FEATUREDLatestNewsSocial

एच एस सी-२०१८ परीक्षा २१ फरवरी से शुरू

मुंबई (संवाददाता)बोर्ड परीक्षाओ का सीजन सुरु हो गया है,कई राज्यों में जैसे उत्तर प्रदेश और अब महाराष्ट्र में “महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड मुम्बई “की दसवी और बारहवी की परीक्षा सर पर है  बारहवी की परीक्षा २१ फेब्रुवारी से सुरुवात होने वाली है |जिसके लिए अब सिर्फ १ हफ्ते बाकि है बारावी के विद्यार्थियों के लिए १ हफ्ते एक दिन के समान लग रहा है ऐसे में विद्यार्थी अपने समय का सदउपयोग करना होगा जिससे उनके अच्छे परिणाम निकले, कुछ ऐसे भी विद्यार्थी है जो परीक्षा की तैयारी में रात दिन एक किये हुए है ताकि वे अच्छे अंक ला सके और उन्हें नामी कॉलेजों में प्रवेश करने में कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े .
मुंबई आपसपास की ओर से १२ वी के विद्यार्थी के लिए कुछ खास टिप्स…!!
१. परीक्षा शुरु होने से पहले टेस्टबुक में दिए सभी उदहारण को २ से ३ बार पढ़े !
2. गणित में फार्मूला बहुत जरूरी होते है इसे एक बड़े पेपर पर लिख कर रखे और समय मिलने पर उसे ज्यादा से ज्यादा पढ़े !
३. परीक्षा के दौरान सरे प्रश्न को एक एक करके हल करे!

४. यह बात ध्यान में रखे की हर स्टेप पर अंक मिलते है !

 

HSC का टाइम टेबल हम बता रहे है जिसे बोर्ड ने जारी किया है इसके आलावा विद्यर्थियो को कोई समस्या हो तो अपने हाय स्कूल या कॉलेज से सम्पर्क करे.मुम्बई आसपास की ओर से सभी विद्यार्थियों को HSC-2018 की बहुत बहुत बधाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *