google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
FEATUREDNewsPolitical

कर्नाटक में सभी ६० उम्मीदवार के हार से चिढ़े शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने भाजपा पर साधा निशाना.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर कर्नाटक में चल रही राजनीतिक उठापटक पर निशाना साधा है.
ठाकरे ने गुरुवार को यहाँ के उल्हासनगर के एक रैली में कहा कि केंद्र को राज्यपालों की तरह मुख्यमंत्रियों की भी नियुक्ति कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र का अनादर किया जा रहा है.’

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कर्णाटक चुनाव में शिवसेना की तरफ से ६० उम्मीदवार उतारे थे.और सभी उम्मीदवार बुरी तराह से हार गए,ज्यादातर की जमानत जप्त हो गयी.शायद इसी परिणाम से चिढ़े शिवसेना प्रमुख ठाकरे बार बार इसके लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे है

उन्होंने कर्नाटक में चल रहे घटनाक्रम पर  कहा कि, “अगर लोकतंत्र का अनादर ही किया जाना है तो भारत को लोकतांत्रिक देश कहने का क्या फायदा है? चुनाव कराना बंद कर देना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी बाधा के विदेशी दौरे पर जा सकें.”उन्होंने कहा, “चुनाव कराना बंद कर दीजिए, ताकि समय और पैसे की बचत हो सके. मुख्यमंत्रियों को राज्यपालों की तरह नियुक्त कर दें.”

उल्लेखनीय हैकि गाजे बाजे के साथ शिवसेना के कर्नाटक चुनाव में उतरने की घोषणा करने वाले शिवसेना के नेतागण वहा मिली करारी हार पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रहे है.हा शिवसेना प्रमुख ठाकरे केंद्र के साथ राज्य सत्ता में सहयोगी पार्टी भाजपा पर निशाना साधने के मौके से नहीं चुकाते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *