google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
FEATUREDLatest

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए राजग में सीट बंटवारे पर सहमती, भाजपा-जदयू 17-17, लोजपा 6 सीटों पर राजी

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारा:भारतीय जनता पार्टी नितीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड और रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी पर आम सहमती बन गयी है,इसके तहत भाजपा-जदयू 17-17, और लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस बावत रविवार सुभ से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के निवास पर एक बैठक बुलाई गयी थी इसी बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जदयु प्रमुख नितीश कुमार और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने सयुक्त रूप से आयोजित पत्रकार परिषद में उक्त निर्णय की घोषणा की,इस अवसर पर लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान भी उपस्थित थे,।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा अध्यक्ष शाह ने यह भी बताया की बैठक में लोजपा नेता पासवान को भजपा कोटे से राज्यसभा भेजे जाने का निर्णय लिया गया है।शाह के अनुसार सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पिछली बार से अधिक यानि 31 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा और इसके साथ ही उन्होंने पूर्ण विश्वास जताया कि यह गठबंधन 2019 में फिर से सत्ता में आयेगा। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीट है। इस समझौते से लोजपा को फायदा पहुंचा है। पार्टी को कम सीटें मिलने के कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन गठबंधन से उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्त्व वाली रालोसपा के निकलने के बाद मौके का फायदा उठाते हुये लोजपा अपने तेवर कड़ा करते हुये भाजपा के साथ बेहतर सौदा करने में कामयाब रही, जिसके चलते उन्हें छह सीट मिल गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *