google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
FEATUREDSocial

कल्याण डोम्बिवली मनपा के प्रस्तावित बजट में तृतीय पंथियों के लिए सार्वजनिक शौचालय का प्रावधान।

कर्ण हिन्दुस्तानी 

कल्याण – कल्याण डोम्बिवली मनपा के वर्ष २०२० -२०२१ के प्रस्तावित बजट को शुक्रवार वाले दिन मनपा आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी ने स्थाई समिति सभापति विकास म्हात्रे के सुपुर्द किया।  इस प्रस्तावित बजट में कई योजनाओं को मूर्त रूप देने की बात की गयी है।  अन्य योजनाओं को कार्यान्वित करने के साथ – साथ बजट में तृतीय पंथियों के लिए सार्वजनिक जगहों पर अलग से शौचालय बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है।  जो कि अपने आप में अनोखा लेकिन काबिले तारीफ़ प्रस्ताव है।  इस बारे में आयुक्त ने कहा कि तृतीय पंथियों को पुरुष और महिला शौचालय दोनों का इस्तेमाल करते समय परेशानी  होती है , इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव पटल पर रखा गया है।

वर्ष २०२० – २०२१ के इस प्रस्तावित बजट में कल्याण – डोम्बिवली मनपा क्षेत्र को स्मार्ट सिटी बनाने की तरफ कदम बढ़ाने की बात का भी जिक्र किया गया है।  आयुक्त ने अपने सम्बोधन में स्वीकार किया कि मुंबई और नवी मुंबई के नज़दीक होने के बावजूद कल्याण – डोम्बिवली मनपा क्षेत्र का विकास नहीं हो सका। स्वच्छ शहर और रहने के हिसाब से भी कल्याण डोम्बिवली मनपा क्षेत्र का दर्जा निचले स्तर का होने की बात आयुक्त ने की।

आयुक्त ने प्रस्तावित बजट में बकाया सम्पत्ति कर और अन्य कर सख्ती से वसूलने के भी संकेत दिए हैं।  मनपा की परिवहन सेवा को सुधारने के लिए भी इस प्रस्तावित बजट में प्रावधान किया गया है। परिवहन सेवा को एप के जरिये आम यात्रियों तक पहुंचाने ,बिजली से चलने वाली बसों को परिवहन में शामिल करने , यात्रियों की सुविधा के लिए स्मार्ट कार्ड , मोबाइल टिकेटिंग , मोबाइल पास और अन्य सुविधाओं से लैस करने की योजना भी आयुक्त ने इस प्रस्तावित बजट में दर्शाई है। मनपा क्षेत्र में आरोग्य सेवा को सुधारने के लिए आपला दवाखाना केंद्र और प्रभाग दवाखाना शुरू करने की बात की है।

स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए मनपा क्षेत्र की सोसाइटियों को आगे लाया जाएगा और जिस रहिवासी संकुल में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा उन रहिवासी संकुलों को कर में पांच प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा भी कई महत्व पूर्ण योजनाओं को पूरा करने की बात इस प्रस्तावित बजट में कही गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *