आप’ ने खोली बीजेपी की पोल, सोशल मिडिया पर मुह छुपाते फिर रहा है भाजपा आईटी सेल
प्रचार विधानसभा चुनाव का हो या फिर लोकसभा चुनाव का, सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के हावी होने की बात अब पुरानी हो गई है. भाजपा आईटी सेल जहां अपने पक्ष के नेता मोदी से लेकर जिस राज्य में विधानसभा चुनाव हो उस राज्य के विभिन्न नेताओं का सकारात्मक प्रचार करने में झूठ का सहारा लेने में भी नहीं हिचकता है वहीं विरोधी दलों पर निचले स्तर पर उतर कर दुष्प्रचार करने में कोई कसर नही छोड़ता है
ये भी पढ़े – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव २०१९, गरम मुद्दे – ठंडा प्रचार
ताजा मामला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का है भाजपा दिल्ली सेल के ट्विटर हैंडल से आम आदमी के पार्टी की मुंबई के एक चुनाव रैली के दौरान देश विरोधी नारे लगाए जाने का वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो में ना तो नारेबाजी स्पष्ट सुनाई दे रही है नाही कोई चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है लेकिन भाजपा दिल्ली सेल के टि्वटर हैंडल से यह साफ लिखा गया है देखिए ‘आप’ का देश विरोधी चेहरा.
सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले, टुकड़े- टुकड़े गैंग के समर्थक,दिल्ली के CM केजरीवाल और AAP से उम्मीद भी क्या की जा सकती है? ये देशविरोधी नारे AAP के लोगों द्वारा मुंबई में लगाए गए। ये है केजरीवाल और AAP का असली चेहरा। @ManojTiwariMP @Dev_Fadnavis @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/7gLf2nzhgn
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) October 14, 2019
लेकिन सोशल मीडिया पर ही अपने तरफ से प्रभावी रसूख रखने वाली आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह से सतर्क रहती है और भाजपा के इस गंदे खेल का भी ट्विटर पर भी करारा जवाब दे रही है आप के ‘आप मुंबई’ के ट्विटर हैंडल से इस पूरे मामले की सही वीडियो पोस्ट की गई है और साथ में यह भी लिखा गया है कि देखिए भाजपा आईटी सेल का घिनौना चेहरा.
BJP IT Cell के fake propaganda से आज़ादी
BJP IT Cell के fake news से आज़ादी
Dear @Delhi4BJP here's the original video and original slogan – "भ्रष्टाचार से आज़ादी" https://t.co/WApAz59edG pic.twitter.com/72sUUVDJYu
— AAP Mumbai (@AAPMumbai) October 15, 2019
यह जगजाहिर है कि भा ज पा देश की सत्ता में देश के साथ राज्यों में सत्ता में आने के लिए अपने आईटी सेल का भरपूर उपयोग करती है लेकिन अपने पार्टी के नेताओं के सकारात्मक प्रचार के साथ भाजपा आईटी सेल विरोधी दलों के बारे में निचले से निचले स्तर फेक प्रचार करने से नहीं चुकती है
ये भी पढ़े – आखिर क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री पी एम सी बैंक के घोटाले पर ?
भले ही इस उनकी टक्कर ‘आप’ से हो गई हो और इस मामले में सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से जिल्लत झेलनी पड़ रही है
जेएनयू के रैली की आवाज़ को आम आदमी पार्टी की रैली में डालकर पाकिस्तान की एजेंट के तौर पर भारतीय जनता पार्टी क्यों काम कर रही है ? भारत माँ के लोगों को बदनाम ये पाकिस्तान के एजेंट क्यों करना चाहते हैं @DelhiPolice फ़र्ज़ी वीडियो पर भाजपा पर कारवाई करें ।
— Bhanu Bharatiya🇮🇳 (@BhanuBhaskar5) October 15, 2019
मुद्दा – भाजपा कब तक विरोधी पार्टियों को झूठे तरीके से देश द्रोही साबित कर आम लोगो को मूर्ख बनाएगी.
ये भी पढ़े – अलग तरह की राजनीती करने उतरें हैं राज ठाकरे !