Crime

‘ठंडा-ठंडा, कूल-कूल’ के नाम से ठगी करने वाले चीटर्स अब पुलिस हिरासत में

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की इकाई-8 ने धोखाधड़ी के दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के खिलाफ मालाड पुलिस स्टेशन में भादंसं की धारा 409, 420 और 34 के तहत 24 सितम्बर को एफआईआर (399/2019) दर्ज हुई थी। आरोपियों के नाम मनोज सोलंकी उर्फ़ मांगीलाल चौधरी और धीरज रावल हैं।

पुलिस ने बताया दोनों आरोपी एयरकंडीशंड मशीन बेचने का धंधा करते हैं। बाजार भाव से काम रेट में एयरकंडीशंड मशीन देने के नाम पर इन्होंने ऋषभ हलवाई से डेढ़ करोड़ रुपये ले लिए लेकिन दिए कम एयरकंडीशंड मशीन। जब ऋषभ इनसे पैसे की डिमांड करते तो इनका तीसरा साथी कल्पेश रावल कहता कि वह राम कदम कामगार एसोसिएशन का मेंबर है। पैसा माँगा तो बहुत बुरा होगा।

ये भी पढ़े – डोम्बिवली में प्रेम प्रसंग की जानकारी देने के शक में युवक की हत्या।

पहले दोनों की शिकायत विलेपार्ले पुलिस स्टेशन में हुई थी लेकिन विलेपार्ले पुलिस ने मामले की ‘सेटिंग’ करवानी चाही।

शिकायतकर्ता ऋषभ हलवाई ने पुलिस उपायुक्त मोहन दहीकर का आभार माना है। दहीकर की पहल पर चौधरी और रावल के खिलाफ मालाड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो पाई। हलवाई का कहना है कि दोनों ने दो दर्जन से ज़्यादा व्यापारियों से इस तरह की चीटिंग की है। विलेपार्ले पुलिस से सेटिंग और राम कदम उर्फ़ दयावान के नाम की धमकी देकर ये अब तक बचते आ रहे थे।

यूनिट-8 ने दोनों को पकड़ा है और अब मालाड पुलिस के सुपुर्द करेंगे।

ये भी पढ़े – धोखा है चुनाव पूर्व घोषणाबाजी और भूमिपूजन

Sources ABI News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *