Railway

मध्य रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनो पर आधुनिक CCTV कैमरा

मुंबई- मध्य रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 3000 नए आधुनिकीकरण सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. मध्य रेलवे मंडल का मुंबई उपनगरीय स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कर्जत, कसारा, खोपोली, पनवेल तक है। यहा मार्च 2023 तक कैमरे लगाने का लक्ष्य है।

कल्याण रेलवे प्लेटफार्म से आरपीएफ कार्यलय हटाने से यात्रियों को असुविधा

मध्य रेलवे के स्टेशनों मे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, कुर्ला, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण के साथ-साथ भायखला, परेल, घाटकोपर, मुलुंड, दिवा, कोपर, डोंबिवली, कसारा, इगतपुरी, खोपोली, वडाला, जुईनगर, नेरुल, बेलापुर पनवेल पर आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

गुजरात मे समान नागरिक सहिता शीघ्र, कमेटी गठित करने कैबिनेट की मंजूरी

मध्य रेलवे प्रशासन के अनुसार कुछ जगहों पर कैमरे पूरी तरह से नए होंगे और कुछ जगहों पर मौजूदा कैमरों को बदला जाएगा। फिलहाल मुंबई मंडल के 75 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर करीब 3 हजार 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं.
टिटवाला स्टेशन पर प्याऊ का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *